लखनऊ। लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में इंजीनियरिंग कालेज चौराहे से एक जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जालसाज ने फर्जी पहचान पत्र बनाकर लाखों रूपये की हेराफेरी की है। पुलिस को आनलाइन शापिंग करने और फर्जी पहचान पत्र की बदौलत लोगों से ठगी करने वाले जालसाज के बारे में सूचना मिली तो एक टीम बनाकर के इंजीनियरिंग कालेज चौराहे पर छापेमारी की।
इसके बाद जालसाज देशदीपक को विभिन्न सामग्रियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वहां से थाने लाने के बाद उससे पूछताछ हुई तो उसने बताया कि वह मोबाइलो में सिम बदल-बदल कर लोगो से बातचीत कर उनके बैंक कोड़ नम्बर ज्ञात कर आनलाइन शापिंग करता था तथा फर्जी आईडी पर बैंक में खाता खुलवाकर उस खाते में पैसे का आदान प्रदान करता था।उन्होंने बताया कि जालसाज देशदीपक के कब्जे से एक लैपटाप डेल कम्पनी, नौ मोबाइल, बारह सिम, आठ एटीएम कार्ड देशदीपक के नाम से आठ आईडी, आर्यन यादव के नाम से सात आईडी, दीपक यादव के नाम से एक आईडी फर्जी पते की तथा तीन अन्य आईडी एटीएम पर्ची 49, तीन डीडी व 70 हजार रुपया नकद बरामद हुये है।