सोनभद्र । जनपद सोनभद्र में बस की टक्कर से बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। इसमें दो भाई बहन और एक रिश्तेदार बताया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
घोरावल कोतवाली क्षेत्र में रक्षाबंधन पर राखी बांधने निकली फुलमती (30) अपने भाई दिलीप (29) निवासी पडबनिया और उसके साले दीपक के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे, जब खुटहा गांव में विपरीत दिशा से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद पहुंची घोरावल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुये पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिये शव को भेजवाया। इसके बाद घटना की सूचना मृतक के परिजन को देते हुये मामला पंजीकृत कर लिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal