रियो डि जिनेरियो । ओलंपिक में बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पीवी सिंधू बनी हैं। सिंधू रियो ओलंपिक के बैडमिंटन महिला सिंगल्स मुकाबले के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही भारत का सिल्वर मेडल पक्का हो गया है । सिंधू ने सेमीफाइनल मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-19, 21-10 से शिकस्त दी। फाइनल में उनका मुकाबला स्पेन की कैरोलिन मारिन से होगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal