Wednesday , January 8 2025

रियो : उसैन बोल्‍ट ने लगातार जीता दूसरा गोल्‍ड

usain-boltउसैन बोल्‍ट ने लगातार तीसरी बार ओलंपिक में 200 मीटर रेस का गोल्‍ड मैडल जीत लिया। उन्‍होंने 19.78 सैकंड लेकर पहला पायदान हासिल किया। बोल्‍ट पहल एथलीट हैं जिन्‍होंने लगातार तीन ओलंपिक में 100 और 200 मीटर रेस में गोल्‍ड जीते हैं। कनाडा के आंद्रे डी ग्रास 20.02 सैकंड के साथ दूसरे और फ्रांस के क्रिस्‍टोफे लेमेट्रे ने 20.12 सैकंड का समय लेकर तीसरा स्‍थान हासिल किया। 2008 बीजिंग ओलंपिक्‍स में शुरुआत के बाद से बोल्‍ट अब तक 14 में से 13 वर्ल्‍ड और ओलंपिक खिताब जीत चुके हैं। अमेरिका के जस्टिन गेटलिन फाइनल के लिए क्‍वालिफाई नहीं कर पाए थे। बोल्‍ट ने इससे पहले 100 मीटर रेस का गोल्‍ड भी अपने नाम किया था। अब वे 4*100 रेस में हिस्‍सा लेंगे।
बोल्‍ट ने लेन सिक्‍स में दौड़ना शुरू किया और शुरू से ही अन्‍य धावकों पर बढ़त बना ली। अगर 4*100 में भी वे जीत हासिल कर लेंगे तो उनके नाम रिकॉर्ड नौ गोल्‍ड मेडल हो जाएंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com