बुलन्दशहर। बुलन्दशहर गैंगरेप मामलें की जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम का शनिवार को दूसरा दिन है। आज टीम पीड़ितों का बयान दर्ज करेगी। वहीं निलम्बित तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण सहित अन्य पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ करेगी।
गौरतलब हो कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद बुलन्दशहर में हुए गैंगरेप मामले की जांच को शुक्रवार को सीबीआई की एक टीम यहाँ पहुंची। इसमें सीबीआई के उप—महानिरीक्षक शरद अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार सहित आधा दर्जन के करीब अधिकारी है। टीम ने यहाँ पहुंचने के साथ ही एनएच—94 स्थित घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और वहां से निकलने के बाद पुलिस के जुटाये सबूतो का भी निरीक्षण किया। वहीं बुलन्दशहर के हाइवे पर हुये गैंगरेप कांड की जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई टीम ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal