कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में ननिहाल जाने की जिद कर रही बेटी को मां ने डांट लगा दी। जिससे आहत होकर किशोरी ने दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तफ्तीश कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नौबस्ता थानाक्षेत्र स्थित दुर्गा बिहार में रहने वाला ठाकुर प्रसाद की बेटी मीना ठाकुर (17) 11वीं की छात्रा थी। परिवार के मुताबिक रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन बेटी मम्मी के साथ ननिहाल जाना चाहती थी लेकिन उसे घर की देखभाल करने की बात कहकर मां छोड़कर अपने मायके चली गई। मां की डांट से आहत होकर बेटी ने बीतीरात अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार मामले की तहकीकात की। इंस्पेक्टर राजीव द्विवेदी ने बताया कि किशोरी नानी के घर जाने की जिद कर रही थी, मां की डांट से आहत होने पर उसने यह कदम उठाया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है।