रियो डी जनेरियो। रूस की दो बार की ओलम्पिक विजेता और पोल वॉल्ट स्टार येलेना इसिन्बाएवा ने संन्यास ले लिया है। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के एथलेटिक्स आयोग के चार नए सदस्यों में निर्वाचित होने के बाद इसिन्बाएवा ने संन्यास की घोषणा की।वर्तमान में महिलाओं की पोल वॉल्ट स्पर्धा की विश्व रिकॉर्ड धारक ने कहा, “मैं अब भी एक एथलीट हूं और आप से बात कर रही हूं लेकिन मैं जब इस संवाददाता सम्मेलन से जाऊंगी, तो अपने करियर से संन्यास लेने वाली एथलीट के रूप में जाऊंगी।”तीन बार कि विश्व चैम्पियन इसिन्बाएवा ने कहा, “येलेना इसिन्बाएवा एक पोल वॉल्ट एथलीट के तौर पर अपने करियर से सन्यांस ले रही है। यह मेरा आधिकारिक बयान है।”उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह काफी मुश्किल फैसला है लेकिन मैं पोल वॉल्ट छोड़ रही हूं न कि खेल को।”इसिन्बाएवा ने कहा, “मैंने खेल के जरिए सब कुछ हासिल किया। मैंने एक अच्छा करियर जिया और पोल वॉल्ट के जरिए पदकों से अधिक चीजें हासिल की। अब वक्त आ गया है कि मैं अपने प्रयास के जरिए दूसरों के प्रदर्शन में सुधार करूं।”