गाजीपुर। गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद इलाके में आमने सामने से पुलिस के व्रज वाहन और बस में टक्कर हो गयी। इस घटना में कैदियों को लेकर जा रही वज्र वाहन क्षतिग्रस्त हो गयी और उसमें सवार दो पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह के समय गाजीपुर से देवरिया जा रहे वज्रवाहन और बलिया से चंदौली जा रही बस की कासिमाबाद क्षेत्र में आमने सामने से टक्कर हो गयी। इस घटना में तीन कैदियों सहित 13 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गये। वहीं दो पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल इंद्रदेव उपाध्याय और कांस्टेबल अक्षय कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को कासिमाबाद सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया तथा गंभीर रुप से घायल पुलिस जवानों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है।