रायसेन। भोपाल से एक एसयूवी में लौट रहे तीन युवक शुक्रवार रात को अपनी गाड़ी समेत रायसेन जिले में एक नदी में बह गए। इन तीनों में से एक युवक तो तैरकर किनारे आ गया, लेकिन अन्य दो युवक लापता हैं। जिले की पुलिस उनकी तलाश कर रही है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायसेन के मुड़ियाखेड़ा निवासी तीन युवक लोकम सिंह ठाकुर, संजय धाकड़ और पद्म ठाकुर शुक्रवार देर रात भोपाल से लौट रहे थे। युवकों की गाड़ी जब रायसेन से लगभग 10 किलोमीटर दूर रायसेन-विदिशा मार्ग पर कोड़ी नदी पर पहुंची, तो बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था। इसके बावजूद युवक पुल पार करने लगे। पानी का बहाव तेज होने के कारण एसयूवी नदी में बह गई।हादसे में लोकम सिंह ठाकुर ने तैर कर किसी तरह अपनी जान बचा ली, वहीं संजय और पद्म अब भी लापता हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था, लेकिन अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन बंद करना पड़ा था। शनिवार सुबह से पुलिस ने दो युवकों की तलाश में दोबारा अभियान शुरू किया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal