छतरपुर। प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार शाम बाढ़ग्रस्त नदी में बहे तीन युवकों में से एक का शव शनिवार सुबह पुलिस ने बरामद कर लिया है। अन्य दो युवकों की तलाश की जा रही है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर जिले के मकरोनिया निवासी छह युवक शुक्रवार को छतरपुर स्थित जैन तीर्थ स्थल नैनागिर के दर्शन कर लौट रहे थे। जब युवकों की कार छीपा नदी पर पहुंची, तो नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा था। पुल पर तीन से चार फीट पानी होने के बावजूद युवकों ने अपनी कार से पुल पार करने की कोशिश की, जिसके चलते सभी युवक पानी में बहने लगे। इनमें से तीन युवक तो किनारे आ गए, लेकिन अन्य तीन युवक बह गए थे। इन्हीं में से एक का शव शनिवार सुबह पुलिस ने बरामद किया।