देवरिया। देवरिया में तेज धारदार हथियार से काली माता मंदिर के पुजारी की अज्ञात हमलवरों ने हत्या कर दी। इसके बाद से गांव पकड़ीलाला सहित आसपास के क्षेत्र में तनाव की स्थिती है और पुलिस मामला पंजीकृत कर जांच में जुटी है।
थाना खुखुंदु पुलिस के अनुसार काली माता का मंदिर गांव पकड़ीखार में स्थित है। यहां पुजारी रहे अक्षयवर नाथ पाण्डेय पुत्र त्रिलोकी नाथ पाण्डेय निवासी नूनखार के समीप पकड़ीखार थाना खुखुंदु को गांव के कुछ लोगों ने तेज धारदार हथियार से हमलाकर के मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। वहीं मृतक के पुत्र तारकेश्वर पाण्डेय की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हो गया है। वहीं समुचे मामले को संज्ञान लेते हुये पुलिस मुख्यालय लखनऊ ने पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर और पुलिस अधीक्षक देवरिया को जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।