अम्बिकापुर। बलरामपुर व सूरजपुर की सरहद पर बसे राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसवार कला मे एक नाव महान नदी की तेज बहाव मे बह गई। नाव में पांच लोग सवार थे जो पानी के तेज बहाव होने के कारण नदी में बह गए। वहीं तैरने वाले 3 लोगों ने तैर कर अपनी जान बचा ली लेकिन दो लोगो का अब तक पता नहीं चल पाया है । मिली जानकारी के अनुसार परसवार कला गांव के कुछ लोगो का खेत महान नदी के उस पार था लिहाजा गांव के रामजनम , धर्मसाय, पाकेर, अनसाय और एक अन्य अपने खेत मे रोपा लगाकर रविवार की शाम नांव से नदी पार कर अपने घर लौट रहे थे, तभी महान नदी में आए तेज बहाव में नांव बह गई। फिलहाल बलरामपुर जिले के राजपुर थाना के परसवारकला गांव में हुई इस घटना के बाद राजपुर थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पंहुच गई है। इसके अलावा बलरामपुर एसपी ने पड़ोसी जिले के खडगंवा चौकी पुलिस व सूरजपुर क्राईम ब्रांच को भी मदद के लिए घटना स्थल पर बुला लिया है। लेकिन अब तक पानी की तेज बहाव में बहे दो लोगो का कुछ पता नहीं चल पाया है ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal