Wednesday , January 8 2025

मुंबई के 8 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई सेवा शुरु

yfiमुंबई। मुंबईवासियों को रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने 8 स्टेशनों पर वाईफाई सेवा शुरु कर कुछ सौगात देने का प्रयास किया है। रेलवे मंत्री ने इस कार्यक्रम में मुंबई वासियों को जल्द ही अन्य सुविधाओं पर काम किए जाने का आश्वासन दिया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले, शिवसेना सांसद अरविंद सावंत आदि उपस्थित थे।
प्रभु ने सोमवार को दादर स्थित कार्यक्रम में कल्याण, मुंबई सीएसटी, दादर मध्य रेलवे, दादर पश्चिम रेलवे, चर्चगेट, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, बांद्रा टर्मिनस व खार स्टेशन पर वाई फाई सुविधा शुरु किए जाने संबंधी कार्यक्रम का उद्घाटन किया है। प्रभु ने कहा कि मुंबई के लिए वह बहुत जल्द एलिवेटेड रेलवे सेवा व अन्य प्रकल्प का काम जल्द शुरु करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई में लोकल में होने वाली भीड़ को कम किए जाने का विचार किया जा रहा है। इतना ही नहीं मुंबई में शासकीय कार्यालयों के समय में भी बदलाव का विचार किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन इस बारे में राज्य सरकार से भी बात कर रहा है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com