Wednesday , October 30 2024

दो दिन में इंसेफ्लाइटिस से आठ मासूमों की गयी जान

encephalitisलखनऊ। पूर्वांचल में कहर बरपाने वाली बीमारी जापानी इंसेफ्लाइट्सि से होने वाली मौतों  का सिलसिला जारी है। दो दिनों के भीतर गोरखपुर में इस बीमारी से आठ मासूमों की जान गयी है। वहीं गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में 30 नये मरीजों को भर्ती कराया गया है। इसके अलावा पहले से ही वहां पर 100 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इस साल जनवरी से लेकर अब तक बीआरडी में अब तक 393 मरीज भर्ती हुए हैं जिनमें से 104 की मौत हो चुकी है। वहीं साल 2015 में इंसेफ्लाइट्सि से 89 मासूम बच्चों की मौत हुई थी। पिछले वर्ष के आकंडों का जिक्र करें तो इस बार पिछले वर्ष की तुलना में इंसेफ्लाइटिस मरीजों की तादात बढ़ी है।

जिन बच्चों की मौत हुई है उनमें गोरखपुर के 10 महीने के सुमित,कुशीनगर की दो साल की आयुषी,शहनाज एक वर्ष,आयुष एक वर्ष, संतकबीरनगर जनपद के चार वर्षीय अंकुश और महराजगंज के 14 वर्षीय ललित कुमार,देवरिया की छोटी और सिद्धार्थनगर का दो वर्षीय देव शामिल है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com