चंडीगढ़। रियो ओलंपिक में देश के लिए पहला मेडल दिलाने वाली हरियाणा की बेटी का जोरदार स्वागत करने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार की रात नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश की पहली ओलंपिक मेडल विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक का स्वागत करने के लिए हरियाणा के दो-दो कैबिनेट मंत्री उपस्थित रहेेंगे। तो वहीं बुधवार को रोहतक में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर साक्षी का स्वागत खुद मुख्यमंत्री करेंगे।म्ंग मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार हरियाणा सरकार ओलंपिक पदक विजेता अपनी लाडली बेटी के स्वागत के लिए मंगलवार की रात को कैबिनेट मंत्री राव नरवीर व विपुल गोयल को हवाई अड्डे पर भेजेगी। जहां पर दोनों कैबिनेट मंत्री सरकार की तरफ से ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक का स्वागत करेंगे। इसके बाद सरकार द्वारा बुधवार को रोहतक में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर न केवल साक्षी मलिक को सम्मानित करेंगे, बल्कि साक्षी को ईनाम की राशि 2ण्5 करोड़ का चेक भी देंगे। सरकार द्वारा सम्मान समारोह को जोरदार बनाने के लिए तैयारियां प्रारम्भ की जा चुकी हैं।
