Saturday , January 4 2025

तालाब में डूबे दो मासूमों की मौत, मां की तलाश जारी

dubeyप्रतापगढ़। जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी। दोनों सगे भाई बहन हैं। दोनों का शव तालाब से निकाला गया है। बच्चों के मां की तलाश जारी है। कयास लगाया जा रहा है कि बच्चों के साथ मां तालाब में कूद गयी थी, जिसमें दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गयी है।उक्त थाना छेत्र के सराय मधई गांव के बृजेश गुप्ता की पत्नी निर्मला देवी (32) अपने दो मासूमों अंश (6) और पुत्री रिया (4) को लेकर सुबह से घर से गायब थी। घर के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे। लेकिन पता नहीं चल रहा था। दोपहर तक कोई पता नहीं चल सका था। इसी बीच गांव के बगल स्थित तालाब में नहा चरवाहों के पैरों से बच्चों की लाशें टकराईं। शंका होने पर गांव के लोगों ने जाल डालकर उन्हें निकाला। मासूमों का शव देख सनसनी फैल गई। अब इनकी मां की तलाश की जा रही है। मां के भी बच्चों के साथ खुदकुशी करने की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे पिता को मासूमों के शवों को सौंप दिया है। जाल डालकर बच्चों की मां की तलाश की जा रही है। मौके पर पहुंची तहसीलदार पट्टी और कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com