नई दिल्ली, । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को अब झूठ बोलना बंद करना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय में आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने कहा था कि उन्होंने आरएसएस पर महात्मा गांधी की हत्या का आरोप नहीं लगाया था बल्कि उनसे जुड़े कुछ लोगों के बारे में कहा था।
इसपर संघ ने इससे पहले इसी तरह की छपी एक टिप्पणी पर संबंधित अखबार की ओर से लिखित माफी को दर्शाते हुए ट्वीट कर कहा है कि क्या राहुल गांधी और कांग्रेस का सत्य के प्रति कोई सम्मान है कि वो इस (अखबार) की तरह लिखित माफी मांगे और विश्वास दिलाएं कि वह और उनकी पार्टी कभी भी भविष्य में ‘झूठ’ नहीं कहेंगे।
ट्वीट में सन् 2000 में अंग्रेजी अखबार स्टेटमेन में छपे लेख पर अखबार की ओर से दिए 2003 में कानूनी लड़ाई के बाद माफीनामे का जिक्र है। इस लेख में आरएसएस को गांधी की हत्या करने वाला संगठन बताया गया था।
इसमें अखबार ने कहा था कि हमें प्रकाशन से संबंधित गलत जानकारी के लिए दुख है और हम बिना शर्त संगठन (संघ) के सदस्यों को पीड़ा और मानसिक दुख के लिए माफी मांगते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal