नई दिल्ली। सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री ने थरमन षनमुगरत्नम ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यहां मुलाकात की थरमन षनमुगरत्नम ने प्रधानमंत्री मोदी को दोनों देशों के बीच विभिन्न द्विपक्षीय सहयोग की स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने कौशल विकास और स्मार्ट सिटी योजना पर हुए समझौते के बारे में भी प्रधानमंत्री को जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने नवम्बर, 2015 में अपने सिंगापुर दौरे को याद किया, जब दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी में तब्दील किया था। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री ली सीन लूंग की भारत यात्रा की प्रतीक्षा करेंगे।बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के पूर्व राष्ट्रपति एस.आर नाथन के निधन पर वहां के लोगों को अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और कहा कि सिंगापुर ने अपना एक महान सपूत खो दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal