
रायपुर। राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में गरीबी रेखा श्रेणी के परिवारों के लिए विभिन्न प्रकार की लाभप्रदाय योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। विभाग के सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न तबकों के 15 लाख 98 हजार 757 हितग्राहियों को वित्तीय वर्ष 2015-16 में 654 करोड़ 99 लाख 21 हजार रूपए की सहायता प्रदान की गई। विभिन्न योजनाओं के तहत निःशक्त बच्चे, विधवा, परित्यक्ता और वृद्धजन सभी को समान रूप से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, सुखद सहारा योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना शामिल है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal