पालमपुर में कांगड़ा व चम्बा जिलों के उम्मीदवारों के लिए भारतीय सेना की खुली भर्ती 1 सितम्बर से 10 सितम्बर तक होगी। भर्ती रैली के दौरान गेट खोलने का समय प्रात: 2 बजे और बंद होने का समय प्रात: 3 बजे तक होगा।भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर के कर्नल हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिए आयु सीमा साढ़े 17 से 21 वर्ष तथा सोल्जर क्लर्क, एसकेटी सोल्जर टेक्निकल एवं सोल्जर ट्रेडसमेन के लिए आयु सीमा साढ़े 17 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है।उन्होंने बताया कि इस भर्ती में केवल ऑनलाईन रजिस्टर्ड उम्मीदवार ही भाग ले सकेंगे। सभी ऑनलाईन रजिस्टर्ड उम्मीदवार रैली में भाग लेने के लिए अपना एडमिट कार्ड बेवसाइट ूूू से निकाल सकते हैं। उन्होंने बताया कि रैली में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड तथा पूरे मूल दस्तावेज लाने अनिवार्य है।कर्नल हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि शारीरिक परीक्षण, शारीरिक मापतोल और डाक्टरी जांच में सही पाए गए सोल्जर सामान्य ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल और सोल्जर ट्रेड्समेन उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 23 अक्तबूर को प्रात: 10 बजे तथा सोल्जर क्लर्क एवं एसकेटी उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 27 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से शहीद कैप्टन विक्रम बतरा गवर्नमेंट कॉलेज, पालमपुर में होगी लेकिन उम्मीदवारों को सायं 4 बजे परीक्षा सेंटर पर प्रवेश पत्र और बायोमेट्रिक जांच के लिए आना होगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal