नई दिल्ली । चार दिवसीय दौरे पर भारत आए म्यांमार के राष्ट्रपति हतिन क्याव का सोमवार को दिल्ली में औपचारिक स्वागत किया गया। म्यांमार के राष्ट्रपति हतिन क्याव शनिवार को भारत आए थे। इसके बाद रविवार को उन्होंने आगरा में ताजमहल का दीदार किया। सोमवार को क्याव राजघाट पर महात्मा गांधी के समाधि पर भी गए और श्रद्धांजलि अर्पित की। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। इस वर्ष मार्च में सू की के नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी की सत्ता आने के बाद से भारत में म्यांमार के राष्ट्रपति का यह पहला दौरा है।इससे पहले भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गत 22 अगस्त को एक दिन के लिए म्यांमार की यात्रा पर गईं थीं और अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने म्यांमार के राष्ट्रपति क्याव व विदेश मंत्री आंग सान सू की को भारत आने के लिए निमंत्रित किया था।