मुंबई । कंपनी के मुख्य निवेशक ऐस्ट्रो होल्डिंग के हाथ खींच लेने से कंपनी को अपना कारोबार बंद करना पड़ रहा है जिससे करीब 4000 लोग बेरोजगार हो गए है और वेंडर्स के करोड़ों रुपये फंस गए हैं। ई-कॉमर्स साइट आस्कमी डॉट कॉम के बंद होने के बाद चार हजारलोग बेरोजगार हो गए है। आस्कमी डॉट कॉम ने एस्ट्रो होल्डिंग पर गंभीर आरोप लगाए हुए थेकि सैलरी और वेंडर का बकाया ना चुकाने के लिए एस्ट्रो बहाने बना रहा है। ऐस्ट्रो की माइनॉरिटी शेयर होल्डरों को बदनाम करने की साजिश है। आखिरकार कंपनी के मुख्य निवेशक ऐस्ट्रो होल्डिंग ने कारोबार बंद करने का निर्णय लिया। जिसके विरोध में ई-कॉमर्स साइट आस्कमी डॉट कॉम के कर्मचारियों ने कंपनी के ऑपरेशन बंद करने के विरोध में धरना दिया।