Wednesday , January 8 2025

बेटे ने गला घोंटकर की पिता की हत्या

fatherजयपुर। अलवर जिले के रैणी थाना इलाके में रविवार देर रात एक बेटे ने अपने पिता की गला घोंट कर हत्या कर दी। थानाधिकारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि रामपुरा गांव निवासी पूर्व संरपच जगदीश जांगिड़ (80)को देर रात को अज्ञात कारणों के चलते उसके पुत्र ब्रजराज (50) ने मार डाला। परिवार के अन्य लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पत्नी व बच्चे काफी दिनोंं से अलग रहे हैं। पुलिस ने बताया कि संभवत: आरोपी की मृतक के किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और जिसके चलते हत्या कर दी। मृतक के शरीर पर कई जगह गहरे अंदरूनी चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com