जम्मू । कश्मीर बंद 52वें दिन भी जारी है। अलगाववादियों के बंद के एलान और घाटी के पिछले कई हफ्तों से हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के चलते कई इलाकों में प्रतिबंध और कर्फ्यू जारी हैं। वैसे अनंतनाग जिले मेंपिछले 51 दिन से जारी कर्फ्यू को हटा लिया गया है, वहीं श्रीनगर के कुछ हिस्सों तथा महाराजा एवं नौहाटा के पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी है।रविवार को आकाशावाणी से प्रसारित अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने घाटी में हो रही मौतों पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि राज्य में किसी के भी जीवन का नुकसान होना चाहे वह नौजवान का हो या फिर सुरक्षाकर्मी ,राज्य का ही नहीं पूरे देश का नुकसान है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग धाटी में मासूम बच्चों तथा युवाओं को इन सब के लिए आगे कर उन्हें रहे हैं उन्हें सख्ती से जवाब दिया जाएगा।राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं सहित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 4 सितंबर को कश्मीर का दौरा करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह करने वाले हैं।वहीं कर्फ्यू खुलते ही सड़कों पर निजी वाहन दिखाई दिये। सरकारी कार्यालयों में भी हाजरी में बढोतरी दिखाई दी। बैक भी खुले तथा उनमें भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान स्कूल व कालेज बंद रहे।