Tuesday , January 7 2025

आरएसएस से वेलिंगकर को हटाने का सैकड़ो कार्यकर्ता करेंगे विरोध, देंगे इस्तीफा

rssपणजी: गोवा आरएसएस प्रमुख सुभाष वेलिंगकर को हटाए जाने से नाराज 300 से अधिक संघ कार्यकर्ताओं ने यह घोषणा की है कि वे संगठन छोड़ देंगे और वेलिंगकर को बहाल नहीं किए जाने की स्थिति में उन्होंने अगले साल विधानसभा चुनाव में भाजपा को ‘हराने’ का संकल्प भी जताया है। गौरतलब है कि स्कूलों में शिक्षा का माध्यम के मुद्दे पर भाजपा सरकार के साथ वेलिंगकर का टकराव चल रहा था। हाल में उनके संगठन बीबीएसएम के सदस्यों ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को काले झंडे भी दिखाए थे, जिसके चलते आरएसएस ने कल उन्हें हटा दिया। आरएसएस का कहना था कि वह ‘राजनीतिक गतिविधियों’ में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे जो इसकी परंपराओं के विरूद्ध है। आरएसएस के सदस्य प्रवीण नेसवानकर ने कल देर रात पणजी में संवाददाताओं से कहा, ‘हम चाहते हैं कि या तो वेलिंगकर को बहाल किया जाए या फिर हम सभी (300 से अधिक कार्यकर्ता) उनके साथ ही संगठन छोड़ देंगे। संघ ने दिन के दौरान उन्हें (वेलिंगकर) नहीं हटाया है, इसलिए हमने इस्तीफा देने का फैसला किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com