लखनऊ। लखनऊ विवि की लॉ फैकल्टी में कुछ विशेष शिक्षकों की कक्षा के छात्र में हिट है जिसके चलते दूसरे शिक्षकों की कक्षाओं में सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसे परिसर में विवाद की स्थिति हो गई। सोमवार को कुछ छात्रों को कक्षा से बाहर कर दिया गया। इस संबंध में गुरुवार को जब कुलपति से छात्रों की वार्ता हुई तो उन्होंने डीन को निर्देश दिया कि छात्र जिस शिक्षक की कक्षा करना चाहता है करे। अगर क्लास में जगह है तो उसे बैठने दिया जाए। अगर उससे ज्यादा स्टूडेंट हैं तो चेयर कि व्यवस्था की जाए। लविवि के सभी छात्रों को यह आजादी दी जाए कि वह कोई भी कक्षा कर सके। कुलपति ने डीन को यह भी निर्देश दिया कि जिन शिक्षकों की मांग ज्यादा है उनकी रेमेडियल क्लास अलग से चलाई जाए। ताकि कोई भी छात्रों उसमे पढ़ सके। इसके लिए शिक्षक को अतिरिक्त क्लास का भुगतान अलग से किया जाएगा। इस पर लॉ के डीन आरके सिंह ने कहा कि अब छात्रों से सुझाव लिये जाएंगे कि वह किसकी कक्षा करना चाहते हैं। जिसकी मांग ज्यादा होगी उनकी अतिरिक्त क्लास चलाई जाएगी। हालांकि कुछ स्टूडेंट दूसरे कॉलेजों के छात्रों को भी एलयू में क्लास करने के लिए ला रहे हैं। ऐसे छात्रों को किसी भी क्लास में पढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विवि में सिर्फ वहीं के ही छात्र कक्षाओं पर पढ़ सकते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal