लखनऊ । उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में आतंक का पर्याय बन चुके नरभक्षी बाघ को राजधानी स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान (लखनऊ चिड़ियाघर) में पहुंचा दिया गया है। वन विभाग की टीम ने इसे बुधवार को पकड़ लिया था। चिड़ियाघर के निदेशक अनुपम गुप्ता ने बताया कि आदमखोर बाघ को प्राणि उद्यान के वन्य जीव चिकित्सालय के वार्ड में चिकित्सकों और कीपरों की सघन निगरानी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि बाघ की हालत फिलहाल ठीक है। गौरतलब है कि इस नरभक्षी बाघ ने लखीमपुर खीरी के मैलानी क्षेत्र मंे पिछले एक माह से आतंक मचा रखा था। खबर है कि आधे दर्जन से अधिक व्यक्तियों और कई जानवरों को अब तक यह अपना निवाला बना चुका है। हालांकि वन विभाग चार व्यक्तियों के ही मारे जाने की पुष्टि करता है। बुधवार को डा0 उत्कर्ष शुक्ला के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने इस बाघ को बेहोश कर पकड़ लिया। फिर पिजड़े में बंद कर देर रात ही इसे चिड़ियाघर लाया गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal