लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता व पूर्व सांसद बृजेश पाठक ने कहा कि देशहित में सोचने वाले बसपा के दर्जनों नेता जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को बचाने के लिये भाजपा में आया हूँ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में यहां सरकार बनेगी। बहुजन समाज पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुये बृजेश पाठक ने शनिवार को हिन्दुस्थान समाचार से अनौपचारिक वार्ता में कहा कि देश तभी आगे बढ़ेगा, जब उत्तर प्रदेश का विकास होगा।मायावती पर निशाना साधते हुये कहा कि बसपा में सर्वसमाज की बात की जाती थी और ब्राह्मण समाज ने उससे जुड़ना पसंद किया। पहली बार बसपा सुप्रीमो मायावती ने 86 सीटों पर ब्राह्मण प्रत्याशी उतारे, लेकिन जब सरकार बनी तो गतिविधि से अलग किया जाने लगा। दूसरी बार चुनाव में मायावती ने 70 सीटों पर ब्राह्मण प्रत्याशी दिये तो सीटें घटना शुरू हो गईं और तीसरी बार तो 30 सीटें देने की बात की जाने लगी लेकिन कटौती करके 130 सीटें अल्पसंख्यकों को दे दी गई। उसके बाद बहुजन समाज पार्टी को छोड़ना ही मुनासिब समझा और भाजपा में आ गया।उन्होंने कहा कि हमारी सोच है कि देश में एकलौती पार्टी भाजपा है जो व्यक्ति या नेता को नहीं देश को सर्वोपरि मानती है। उन्होंने कहा कि देशहित में सोचने वाले दर्जनों बसपा नेताओं का भाजपा में शामिल होना तय है, जल्द ही इसकी शुरूआत होगी।भाजपा में किस शर्त पर शामिल हुए, इस सवाल पर कहा कि पार्टी को आगे बढ़ाना मेरा काम है, पार्टी की ओर से जो भी काम मिलेगा, उसे कठोर परिश्रम के साथ पूरा करुंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने पर सर्वसमाज ने मेरा स्वागत किया है।बसपा सुप्रीमो पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें राजनीतिक नहीं, व्यवसायी-प्रशासनिक और उद्यमी चाहिए। मायावती राजनीतिक व्यक्ति को पचा नहीं सकती।