Saturday , April 19 2025

अब प्रियंका, दीपिका के बाद ‘सोनम’ भी हॉलीवुड में आजमाएंगी अपनी किस्मत

मुंबई। ऐसा लगता है कि अभिनेत्री सोनम कपूर संभवत: प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी अपनी साथी अभिनेत्रियों के बाद अब हॉलीवुड की राह्य चलने की तैयारी में हैं, क्योंकि  नीरजाय  की अभिनेत्री ने अमेरिका की शीर्ष यूनाइटेड टैलेंट एजेंसी (यूटीए) के साथ हाथ मिलाया है। बहरहाल, 31 वर्षीय अभिनेत्री कई बार हॉलीवुड में काम करने की अपनी इच्छा जाहिर कर चुकी हैं और अपनी इस नई साझेदारी के बारे में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी। अभिनेत्री ने ट्वीट किया, ”यूनाइटेड टैलेंट एजेंसी के साथ समझौते पर हस्ताक्षर कर बहुत..बहुत खुश हूं। मैं जानती हूं कि यह साझेदारी ऐतिहासिक होने जा रही है।” बहरहाल, इसके पहलुओं के बारे में अधिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

यूटीए का नाम मारिया कैरी, क्रिस ब्राउन, कान्या वेस्ट, जॉनी डेप, एंजेलिना जोली, गन्स एंड रोजेज, बेनेडिक्ट कुम्बरबैच, सुसन सारानडन, हैरिसन फोर्ड, ओवन विल्सन, माइकल डगलस, ग्वेनेथ पाल्ट्रो, चैनिंग टॉटम, एंथनी होपकिंस, मार्क रफालो और डेनियल रेडक्लिफ सरीखे अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ जुड़ा है। प्रियंका का काम डब्ल्यूएमई देखता है और दीपिका ने सीएए के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com