उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत खेत में खड़ी धान की फसल को जानवर के चर जाने के कारण दो लोगों में कहासुनी के चलते जमकर विवाद हो गया। इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक की गोलीमार कर हत्या कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहीं हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुरवा केातवली अन्तर्गत ग्राम बछौली की है। जहां ग्राम निवासी हरिशंकर उर्फ लाल 30 पुत्र स्वर्गीय नन्हे पासी के जानवर खेत पर चरने के लिए गये थे। जहां गांव निवासी श्याम किशोर उर्फ शेरा पुत्र सुन्दरलाल निवासी ग्राम सढौली मोहनलालगंज जिला लखनऊ व हरिशंकर दोनों लोगों के खेत अगल बगल में है। जिससे हरिशंकर के जानवर श्याम किशोर के खेत में खड़ी धान की फसल चर गये।
इसकी जानकारी श्याम किशोर को जब हुई तो वह खेतों की तरफ गया जहां पर मौजूद हरिशंकर के जानवरों द्वारा खेत की फसल चर जाने को लेकर जमकर कहासुनी के चलते विवाद होने लगा। इसी बीच मौका पाकर श्याम किशोर ने अवैध असलहे से हरिश्ंाकर पर फायर कर दी। जिससे गोली हरिशंकर को लगने से उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। गोली की आवास सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे जहां हरिशंकर को मृत पाया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने जानकारी के अनुसार घेराबंदी कर हत्यारे को हिरासत में ले लिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal