गुना। ग्वालियर में हुई संभाग स्तरीय शालेय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जिले के चार खिलाड़ी राज्य की टीम में चुने गए हैं। प्रशिक्षक जगवीर सिंह ने बताया कि एमएलबी स्कूल की दामनी खटीक और हिमशिखा, प्रेसीडेंसी की श्रेया सिंह व आरोन के रतन पब्लिक स्कूल के ललित धाकड़ का चयन हुआ है।