लखनऊ। उत्तर रेलवे के अधिकारियों की टीम ने सोमवार को अमौसी रेलवे स्टेशन के निकट विभिन्न ट्रेनों में यात्रा कर रहे सैकड़ों लोगों को पकड़ा है। यात्रियों की जांच करने के बाद टिकट न मिलने पर उन्हें स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। अमौसी रेलवे स्टेशन पर सुबह के समय ही उत्तर रेलवे के अधिकारियों की एक टीम पहुंची और लखनऊ से आने या जाने वाली ट्रेनों की जांच शुरू कर दी। टीम ने एक-एक बोगी खंगालते हुये बिना टिकट यात्रा कर रहे सैकड़ों लोगों को पकड़ लिया, इसमें फर्जी रेल कर्मचारी और पुलिस वाले भी शामिल है।
एडीआरएम सुरेश कुमार ने बताया कि सुबह से ही बस में बैठकर रेल अधिकारियों की टीम अमौसी स्टेशन के निकट पहुंची और वहां कुछ ट्रेनों बरौनी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कानपुर इंटरसीटी एक्सप्रेस, प्रतापगढ़-कानपुर एक्सप्रेस, पुष्कर एक्सप्रेस इत्यादि को रोककर जांच की गयीं। जांच के दौरान पकड़े लोगों को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। इसमें कुछ फर्जी रेलवे कर्मचारी भी मिले है। पकड़े गये लोगों के खिलाफ शेष कार्रवाई पुलिस कर रही है।