नई दिल्ली । प्रधानमंत्री कार्यालय ने जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा को तलब किया है। श्री वोहरा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात करेंगे।उच्च सूत्रों ने बताया केंद्र सरकार कश्मीर घाटी में हिंसा के चलते वोहरा से नाखुश है और उन्हें हटाने पर विचार कर रही है।जुलाई में हिज़बुल आतंकवादी बुरहान वानी की सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मौत के बाद घाटी में काफी तनाव की स्थिति है जिसके चलते बार-बार कर्फ्यू लगाना पड़ रहा है।