कुशीनगर। कुशीनगर के जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के लिपिक राहुल सिंह को विजिलेंस की टीम ने सोमवार की देर शाम को कार्यालय में एक सफाईकर्मी से रिश्वत के दस हजार रूपए लेते वक्त गिरफ्तार कर लिया। मुकदमा दर्ज करा विजिलेंस टीम ने लिपिक को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।एक सफाई कर्मचारी ने विजिलेंस को शिकायत की थी कि लिपिक पंकज उसके स्थानांतरण के नाम पर दस हजार की रिष्वत मांग रहा है। विजिलेंस टीम ने रसायन लगे रूपए लिपिक को देने का निर्देष दिया। लिपिक ने जैसे ही रूपए लेकर अपने पास रखा विजिलेंस के इस्पेक्टर पी के सिंह की टीम ने ने उसे गिरफ्तार कर लिया। लिपिक की गिरफ्तारी की चर्चा आम होते ही विकास भवन में हड़कंप मच गया।