नागदा। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने नागदा जिला उज्जैन में दो कार्यक्रमों में भाग लिया। दोपहर 12 बजे शिक्षक अभिनदंन समारोह में बतौर अतिथि शिरकत की। इस मौके पर लगभग 300 शिक्षकों का अभिनंदन किया। यह आयोजन नपा की अगुवाई में नपा हाल में हुआ। इस मौके पर मंत्री गहलोत ने देश में शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। दोपहर 3 बजे सरकार की उज्जवला योजना के तहत बीपीएल धारकों को मंत्री के हाथों उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन वितरित किए। दोनों कार्यक्रमों में भाजपा विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने भी भागीदारी की।