कासगंज। जनपद पुलिस ने रविवार की रात एक मुठभेड़ के बाद लूट, अपहरण व हत्या के 27 मामलों में आरोपी तथा 22 मामलों में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी एक अंतर्राज्यीय लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जबकि इसका एक साथी फरार होने में सफल रहा है। पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा व लूट में प्रयोग किया जानेवाला ट्रक भी बरामद किया है।एसएसपी अजयशंकर राय ने बताया है कि इस लुटेरे को रविवार की रात करीब 11.30 बजे एटा-आगरा मार्ग पर जाबड़ा चौकी के पास से एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।जिले के निधौलीकलां क्षेत्र के गांव नगला सेवा निवासी इस लुटेरे उपेन्द्र उर्फ दादा पुत्र विजेन्द्र सिंह के बारे में एसएसपी ने बताया है कि कि वह लूट, अपहरण व हत्या के 27 मामलों में आरोपी तथा 22 मामलों में फरार आरोपी है। इसके खिलाफ एटा में 11, फिरोजाबाद में 8 तथा आगरा, मैनपुरी व राजस्थान के जयपुर में 1-1 मामले ऐसे हैं जिनमें यह फरार घोषित है।पकड़े गये लुटेरे उपेन्द्र ने पूछताछ में बताया है कि वे पकड़े गये ट्रक से ओवरटेक कर अपने साथियों के साथ तमंचों के बल पर ट्रक चालक को गिरफ्त में ले ट्रक लूटते हैं। लुटेरे का एक साथी चमन पुत्र सूरजपाल उर्फ भूरे निवासी नगला सेवा थाना निधौली कलां फरार होने में सफल रहा है।लुटेरे द्वारा जीटी रोड ओबरब्रिज के समीप अपने गांव के शिवकुमार उर्फ वासुदेव की गोली मारकर हत्या करना भी स्वीकारा गया है।5 वर्ष में की हैं 27 वारदातेंपुलिस द्वारा लुटेरे उपेन्द्र के बारे में जुटाई जानकारी के अनुसार इस पर 3 मामले फिरोजाबाद के एका क्षेत्र के वर्ष 2011 के, एक मामला मैनपुरी के भोगांव थानाक्षेत्र में 2013 का, भोगांव में ही गैंगेस्टर एक्ट का 2014 का तथा एटा की कोतवाली देहात, निधौली कलां, जसराना, शिकोहाबाद व मक्खनपुर-फिरोजाबाद में 10 मामले 2015 के दर्ज है। लुटेरे के खिलाफ 2015 का एक मामला राजस्थान के जयपुर जिले के चैमू थानाक्षेत्र में भी दर्ज हुआ है। वर्ष 2016 में इस लुटेरे के खिलाफ कोतवाली देहात में 3, निधौली कलां में 4, सिकन्दरा आगरा में 1, फिरोजाबाद के सिरसागंज, एका में 1-1 तथा जलेसर में 2 मामले दर्ज हुए हैं। इनमें अधिकतर लूट, हत्या व अपहरण के मामले है। लुटेरा इनमें से 22 मामलों में फरार घोषित है।एसएसपी के अनुसार गिरफ्तार लुटेरे पर घोषित 5 हजार के इनाम के अलावा डीआईजी से 5 हजार के और इनाम दिए जाने की संस्तुति की गयी है।