मुंबई। लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ”बहू हमारी रजनीकांत्य की अभिनेत्री पल्लवी प्रधान इन दिनों अपना वजन घटाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। अभिनेता करण वी. ग्रोवर भी इस अभियान में उनकी मदद कर रहे हैं।” पल्लवी ने एक बयान में कहा, ”मैं वजन घटाने का प्रयास कर रही हूं। मैंने इसके लिए जनवरी में सही डाइट लेनी शुरू की थी और अब तक मैं 16 किलोग्राम वजन घटा चुकी हूं। मेरा लक्ष्य इस साल 25 किलो वजन घटाना है।”
अभिनेत्री ने कहा, ”करण ने मुझे काफी प्रोत्साहित किया है और वह हमेशा मुझे डाइट और फिटनेस से जुड़ी जानकारियां देते रहते हैं। मुझे अच्छा महसूस हो रहा है। मुझे खुशी है कि अन्य लोग भी मुझमें फर्क देख पा रहे हैं।” आपको बता दें ”बहू हमारी रजनीकांत्य” एक महिला रोबोट की कहानी पर आधारित शो है, जिसका किरदार रिद्धिमा पंडित निभा रही हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal