Wednesday , January 8 2025

छतरपुर में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 12 मजदूर झुलसे

patakha-011113छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार रात एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में रखी विस्फोटक सामग्री के आग की चपेट आने से विस्फोट होने लगा, जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। इस हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहे कई मजदूर घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए झांसी रेफर किया गया हैं।  

जानकारी के अनुसार, जिले के नौगांव तहसील के हरपालपुर में मंगलवार देर रात अज्ञात कारणों के चलते एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने से फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील पदार्थों में विस्फोट होने लगा। रात के समय अचानक विस्फोट की आवाज सुनकर क्षेत्र के लोगों में अफरा तफरी मच गई। बड़ी तादाद में विस्फोटक रखे होने की वजह से आग तेजी से फैलती गई। अचानक हुए इस हादसे से फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों को वहां से भागने का मौका नहीं मिला और आग ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 12 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए, घायलों में कुछ की की हालत बिगडऩे पर उन्हें झांसी रेफर किया गया। हादसे की जानकारी मिलने पर एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे और घायलों को उचित इलाज के इंतजाम करने के निर्देश दिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com