नई दिल्ली। दिल्ली के जीबी रोड से मेरठ के कबाड़ी बाज़ार रेड लाइट एरिया पहुंचाई गई 13 लड़कियों के मामले की जांच के लिए दिल्ली महिला आयोग ने एक कमेटी बना दी है।इन लड़कियों को एक सिंतबर को एनजीओ शक्तिवाहिनी(ये एनजीओ आयोग की सीआईसी प्रोग्राम का पार्टनर एनजीओ है ) ने मेरठ पुलिस की मदद से मेरठ के रेड लाइट एरिया से छुड़वाया था। पूछताछ के दौरान पता चला कि पहले इन लड़कियों को ट्रैफिकिंग करके जीबी रोड लाया गया था फिर वहां से इन्हें मेरठ के रेड लाइट एरिया में भेज दिया गया है।दिल्ली महिला आयोग इस बात की जांच करेगा कि इन लड़कियों को जीबी रोड आखिर कौन लेकर आया था और फिर यहां से ये कैसे मेरठ पहुंचाई गई। दिल्ली महिला आयोग ने, आयोग की सदस्य सारिका चौधरी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर दिया है जो इस मामले की जांच करेगी। इस कमेटी में दिल्ली महिला आयोग के ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के स्टाफ के साथ-साथ शक्तिवाहिनी एनजीओ को भी शामिल किया गया है। दिल्ली महिला आयोग मेरठ से छुड़वाई 13 लड़कियों के बयान दर्ज करके मामले की तहकीकात करेगा कि इन लड़कियों की ट्रैफिकिंग के पीछे कौन सा संगठित गैंग काम कर रहा है। जिससे जीबी रोड ह्यूमन ट्रैफिकिंग को रोकने में मदद मिलेगी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal