नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को यहां अंतर-राज्य परिषद सचिवालय की वेबसाइट का उद्धटन किया।यह वेबसाइट जो मानकीकृत परीक्षण गुणवत्ता नियंत्रण (एसटीक्यूसी) शिकायत को साइट की सुरक्षा के लिए ऑडिट किया गया है और इसे दिव्यांगों के भी अनुकूल बनाया गया है।इस वेबसाइट को इस तरीके से बनाया गया है कि यह किसी भी उपकरण जैसे मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप इत्यादि पर भी बेहतर ढंग से काम कर सकेें। इंटरनेट उपभोक्ताओं के लिए यह हिन्दी भाषा में भी उपलब्ध है।इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहिर और किरन रिजिजू, अंतर-राज्य परिषद सचिवालय के सचिव नैनी जयासिलन, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के महानिदेशक नीता वर्मा और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद थे।अंतर-राज्य परिषद की हाल ही में आयोजित बैठक को इस नयी वेबसाइट में ‘क्या नया है’ के तहत खास जगह दी गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal