बस्ती। किसान यात्रा के तीसरे दिन भी राहुल गांधी ने बस्ती के हरैया तहसील मुख्यालय के हनुमानगढ़ी वार्ड पहुँचकर दलित परिवार में भोजन किया। राहुल सेवानिवृत्त अध्यापक जागेश्वर के यहां गए और उनकी बहू सरोजा देवी के हाथों बना भोजन दाल, चावल रोटी, आलू, पराठा और मटर खायी।
राहुल ने परिवार का हाल चाल पूछा और ग्रामीणों को जनसम्पर्क के बिन्दुओं से परिचित कराया और कांग्रेस को वोट देने की अपील की। लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए राहुल आगे बढ़े। इसके बाद राहुल गांधी का काफिला छावनी शहीद स्थल के लिए रवाना हो गया। वहां पर राहुल शहीदों को पुष्पांजलि करने के बाद फैजाबाद के लिए निकल जायेंगे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal