नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। फिल्म में रणवीर एक ‘रैपर’ के रोल में नजर आने वाले हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक रणवीर फिल्म में झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र में रहने वाले रैपर का रोल निभाने वाले हैं, जो धारावी के मशहूर बैंड स्लमगॉड्स से प्रेरित है।आपको बता दें कि रणवीर इससे पहले किसी फिल्म में रैपर के रोल में नजर नहीं आए हैं। यह पहला मौका होगा, जब वह एक रैपर के रोल में नजर आएंगे। खबर ये भी है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर के महीने में शुरू हो सकती है।रणवीर इन दिनों अपने रोल के लिए काफी तैयारियां कर रहे हैं। आज कल वह हिप-हॉप सीख रहे हैं। इसके अलावा स्लम क्षेत्र में रहने वाले लड़के के लहजे को पकड़ने की भी वो कोशिश कर रहे हैं।