नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा किराए की समीक्षा के लिए गठित एक समिति ने दिल्ली मेट्रो में टिकट के दाम 66 प्रतिशत तक बढ़ाने की सिफारिश की है। इसमें न्यूनतम किराया आठ से दस रूपये और अधिकतम 30 से 50 रूपये किए जाने का सुझाव है।सूत्रों के मुताबिक, किराया निर्धारण समिति ने अपनी रिपोर्ट शहरी विकास मंत्रालय को सौंप दी है। इससे पहले मंत्रालय ने समिति का कार्यकाल तीन महीने बढ़ाने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। इन सिफारिशों पर अंतिम फैसला शहरी विकास सचिव राजीव गाबा की अध्यक्षता वाला डीएमआरसी बोर्ड करेगा। आखिरी बार दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने 2009 में किराया बढ़ाया था।सरकार ने इसी साल जून में दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) एम एल मेहता की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति बनाई थी। समिति को तीन महीने के अंदर किराया बढ़ाये जाने के मुद्दे पर रिपोर्ट बनाने को कहा गया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal