नई दिल्ली। सोमनाथ मंदिर से जुड़े ट्रस्ट के बोर्ड की बैठक शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवास पर हुई। बैठक में श्री मोदी ने भी भाग लिया जिसकी अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने की।
इसमें सोमनाथ ट्रस्ट के अन्य ट्रस्टियों हर्षवर्धन नेवतिया, पी के लाहिरी और जे डी परमार ने भी हिस्सा लिया। नए सदस्य के तौर पर शामिल हुए अमित शाह का बैठक में स्वागत किया गया।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमनाथ को एक प्राचीन विरासत की तीर्थ यात्रा के साथ ही एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर ज़ोर दिया। इस ट्रस्ट के अध्यक्ष केशुभाई पटेल बैठक में अस्वस्थ होने के कारण शामिल नहीं हुए।
उनकी अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता एलके अडवाणी ने की । ट्रस्ट ने सोमनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के विकास के लिए विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal