Wednesday , January 8 2025

बेरोजगारी भत्ता के लिए युवा इनेलो उतरेगी सड़कों पर: दुष्यंत चौटाला

duचंडीगढ़। भाजपा सरकार ने सत्ता में आने पहले बेरोजगार युवाओं को 6 हजार व 9 हजार बेरोजगारी देने का वायदा किया था। मनोहर लाल खट्टर सरकार को सत्ता में आए दो वर्ष बीतने को है परन्तु युवाओं से किया गया कोई वादा सरकार ने नहीं निभाया। युवा रोजगार के लिए पिछले दो वर्षों से लगतार सडक़ों पर संघर्ष कर रहे हैं पर खट्टर सरकार ने युवाओं को न तो रोजगार दिया और न ही बेरोजगारी भत्ता, उल्टा पहले से नौकरी कर रहे युवाओं से रोजगार छीन रही है। यह बात इनेलो संसदीय दल के नेता दुष्यंत चौटाला ने गांव सरसौद में कही। वे जननायक स्व. चौधरी देवीलाल के 103 वें जन्म दिवस पर करनाल में आयोजित होने जा रही रैली का न्यौता देने के लिए बरवाला हलके के आधा दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचे। दुष्यंत चौटाला ने चेतावनी भरे लहजे मे कहा कि सरकार जल्द से जल्द 6 हजार और 9 हजार बेरोजगारी भत्ता देने का अपना वादा पूरा करे अन्यथा युवा इनेलो को संघर्ष करने पर मजबूर होना पड़ेगा। युवा सांसद ने कहा कि बेरोजगार भत्ते की शुरूआत जननायक स्व. देवीलाल ने की थी और इसके बाद इस नीति को ओमप्रकाश चौटाला ने आगे बढ़ाया। इनेलो सांसद ने कहा कि भाजपा ने बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वायदा करके युवाओं को बरगलाया है और उनके वोट ठग लिए। अब युवा चुप होकर बैठने वाले नहीं है और इनेलो के बैनर तले अपने हकों की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि लाखों युवा सीएम के गृहक्षेत्र करनाल में 25 सितंबर को पहुंच कर अपना रोष व्यक्त करेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com