लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरूवार को मण्डल कोआर्डिनेटरों से लेकर जोन इंचार्जो के साथ एक बैठक आहूत की, जिसमें उन्होंने विपक्षियों को ललकारने और अपनी ताकत का प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। मायावती ने बसपा के संस्थापक रहे कांशीराम की पुण्यतिथि में राजधानी में इस रैली को गति देने का मन बना लिया है। बसपा सुप्रीमो ने बैठक के दौरान9 अक्टूबर के कार्यक्रम का पूरा प्रारुप तैयार कर लिया गया है। मायावती ने पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के साथ-साथ सर्वसमाज को बी.एस.पी. से जोड़ने के मिशनरी काम में और भी तेज़ी लाने का आह्वान भी किया।
उन्होंने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आयी बाढ़ से लोगों की जान-माल की हानि की भी रिपोर्ट पार्टी के पदाधिकारियों से ली। बाढ़ के बाद बढ़ रही बीमारियों के खतरे के प्रति सरकार को सचेत किया।
गौरतलब हो कि चुनाव समीप देखकर मायावती लगातार रैली कर रही हैं। बीते दिनों में मायावती ने आगरा, आजमगढ, साहरनपुर, इलाहाबाद में अपनी ताकत दिखाकर विपक्षियों को परेशान कर दिया है। स्व. कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर बसपइयों का जमवाड़ा करके अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रही हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal