सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपना 66वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर इस बार गुजरात में होंगे, इसलिए पार्टी नेता से लेकर कार्य़कर्त्ता गुजरात में कुछ खास तैयारियों में जुट गए हैं। मोदी के जन्मदिन पर सरकार विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। सूरत के विधायक हर्ष सांघवी हर घर से न्यूज पेपर्स की रद्दी इकट्ठा कर रहे हैं। इस रद्दी को बेचकर 20 से 25 लाख रुपए जुटाने का प्लान है। ये पैसा पीएम रिलीफ फंड में डोनेट किया जाएगा। हर्ष सांघवी ने अपनी कॉन्सटीट्यून्सी के कुछ युवाओं के साथ मिलकर एक कैंपेन चलाया है। सांघवी और उनके साथी लोगों के घर जाकर रद्दी इकट्ठा कर रहे हैं। सांघवी का कहना है कि वो इस रद्दी को बेचकर 20 से 25 लाख रुपए जमा करेंगे और बाद में इसे प्राइम मिनिस्टर रिलीफ फंड में डोनेट कर देंगे।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोदी के बर्थडे के मौके पर शनिवार को नवसारी में एक खास प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया है। इस प्रोग्राम में 11 हजार दिव्यांगों को इनवाइट किया गया है। इन सभी लोगों को मोदी उनके काम के उपकरण और किट्स गिफ्ट करेंगे। माना जा रहा है कि 11 हजार दिव्यांगों को एक साथ कभी इतने उकरण गिफ्ट नहीं किए गए। इस लिहाज से मोदी नया गिनीज रिकॉर्ड बना सकते हैं।