मुंबई। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली हाल ही में अनुष्का शर्मा से मिलने पराग पहुंचे थे। अनुष्का आजकल फिल्म द रिंग की शूटिंग के लिए पराग में हैं। खबरों के मुताबिक विराट जब फिल्म के सेट पर पहुंचे तो शाहरुख ने उनकी खूब मेहमानवाजी की। शाहरुख ने इस बात का ख्याल रखा कि विराट वहां जितना देर भी रहें आराम से रहें और उन्हें किसी चीज की कमी न महसूस हो।शाहरुख, विराट की दोस्ती खेल की वजह से ही हुई क्योंकि शाहरुख खुद एक क्रिकेटप्रेमी हैं। खबर के मुताबिक अनुष्का भी शाहरुख के इस व्यवहार से बहुत खुश थीं।