ग्लास्गो/ नई दिल्ली। 2011 के बाद पहली बार अर्जेन्टीना डेविस कप के फाइनल में जगह बनाने के करीब पहुंच गया है। जुआन मार्टिन डेल पोत्रो और गुइडो पेला ने सेमीफाइनल में गत चैम्पियन ब्रिटेन के खिलाफ अपने अपने एकल मैच जीतकर अर्जेन्टीना को 2-0 की बढ़त दिला दी। डेल पोत्रो ने एंडी मरे को पांच घंटे और सात मिनट में 6-4, 5-7, 6-7, 6-3, 6-4 से हराकर डेविस कप में उनके लगातार 14 जीत के अभियान को रोका और साथ ही पिछले महीने ओलंपिक फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। एक अन्य एकल मुकाबले में पेला ने काइल एडमंड को 6-7, 6-4, 6-3, 6-2 से हराया।