नई दिल्ली। दिल्ली में चिकनगुनिया और डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उप राज्यपाल नजीब जंग की ओर से उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फौरन फिनलैंड से लौटने का फरमान जारी किए जाने पर पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा भड़क गए। जंग ने कल फैक्स भेजकर सिसोदिया को फौरन दिल्ली लौटने के लिए कहा था ताकि मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में वह दिल्ली का कामकाज संभाल सकें। मिश्रा ने जंग के फरमान को रहस्यमय बताते हुए उन्हें खत लिखकर कहा कि अगर आपको दिल्ली को लेकर कोई चिंता थी तो आप मुझे या सत्येन्द्र जैन को बुलाकर बात कर सकते थे। अचानक ऐसा क्या हो गया कि सिसोदिया को बुलाया जा रहा है। मिश्रा ने एलजी की हाल की अमरीका यात्रा पर भी तंज कसते हुए कहा कि दो दिन पहले तक आप अमरीका यात्रा पर थे। दिल्ली में चिकनगुनिया और डेंगू के प्रकोप की खबरें आ रही थीं लेकिन आप अपनी छुट्टियां बीच में छोड़कर नहीं आए। अच्छा होता कि आप भी हमारे साथ अस्पतालों का दौरा करते, वहां मरीजों को देखते। इस बीच खबरें आईं कि सत्येन्द्र जैन और मिश्रा आज पौने बारह बजे उपराज्यपाल से मिलने राजनिवास पहुंचे थे लेकिन उन्हें मुलाकात की अनुमति नहीं दी गई। उधर जंंग ने जैन और मिश्रा से मुलाकात नहीं करने के आरोपों का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने न तो पहले से कोई समय लिया था और न ही कोई सूचना दी थी।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal